आर टी ओ के द्वारा पोड़ी मोड़ से लेकर चन्दोरा चौक तक दीवाली के नाम पर इंट्री वसूली हो रही है…….
प्रतापपुर। अम्बिकापुर उड़न दस्ता टीम बनाकर पोड़ी मोड़ और चँदोरा के बीच सड़क जाम कर अवेध वसूली की जा रही थी जिसमे ट्रक चालकों से 1000 रुपयेऔर पिकप वाहनों 500 रुपये की वसूली हो रही थी जिसके चलते रोड जाम और उनके द्वारा ऐसी जगह वसूली की जाती है जंहा कभी भी गाड़ी रुकने से गंभीर हादसा हो सकता है। स्थानीय और होटल दुकान चलाने वाले भी इनकी वसुली से परेशान रहते हैं जिनके द्वारा दोनों तरफ सड़क जाम कर दिया जाता है जिससे राहगीरों को भी परेशानी होती है इनके द्वारा वाहन बुलेरो क्रमांक cg02d 0022 की जांच करने पर पता चला कि उनकी खुद के गाड़ी का इन्सुरेंस नही है जबकि यह गाड़ी अम्बिकापुर के उड़नदस्ता टीम में शामिल हैं। जबकि इनकी गाड़ी का इन्सुरेंस नही है तो दूसरी गाड़ी से सिर्फ अवैध वसूली का अड्डा बना लिया गया है
जबकि इनके अधिकारी शेष नाथ धुर्वे की टीम के द्वारा गाड़ियों को रोककर जांच किया जा रहा था जिसमे एक ट्रक चालक ने बताया उन्ही के सामने 1000 रुपये की इन्ट्री वशूली जा रही है। जब हमने इस बारे में उनसे पूछना चाहा तो वह तेजी से गाड़ी को भगा कर चले गए जिसके बाद उनसे फ़ोन पर भी चर्चा करने से फ़ोन नही उठाया गया जिसके बाद आर टी ओ के अधिकारी चुन्नू लाल देवांगन से भी कई बार बात करना चाहा तो उन्होंने भी फ़ोन रिसीव नही किया जिससे साफ जाहिर होता है कि उनके सह पर ही अवेध वशूली हो रही है जिनपर लगाम लगाने वाला कोई नही है।। इस संबंध में थाना प्रभारी बाजी लाल से पूछने पर बताया गया कि मुझे भी ट्रांसपोर्ट के द्वारा बताया गया कि आर टी ओ द्वारा अवेध वसूली की जा रही है अभी तो मैं किसी केस के संबंध में बाहर हु जांच कर के ही कुछ बता पाऊंगा।