छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
दिव्यांग के मददगार के रूप निखरे जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी…..

फलेश मधुकर
संवाददाता बेमेतरा
ग्राम बेरा निवासी भीषण सिंह वर्मा 39 वर्ष से विकलांग है,जिसे शासन प्रशासन से मिलने वाले सुविधाओं से वंचित था,वही लगातार विभाग से गुहार लगाने के बाद भी नही मिल रहा था सुविधा । भीषण सिंह ने अपनी समस्या लेकर जिला पंचायत पहुच कर अपने समस्या को जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी को अवगत कराया कि अभी तक शासन प्रशासन से मिलने वाली सुविधा मुझे नही मिल रहा है जिससे मुझे आने जाने में समस्या होता हैं ।
वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने समाज कल्याण विभाग से तत्काल बैटरी ट्राय सायकल दिलाया गया ।
जिसमे समाज कल्याण विभाग से अजय गेदाम,जनपद सदस्य प्रतिनिधि मोनू पाल, दाऊ राम सिन्हा, तारण वर्मा,उपस्थित थे ।