भाजपा नेता अनिल अग्रवाल ने बताया की तिल्दा सिमगा रोड ओवर ब्रिज के नीचे लगा रहता है गायों का जमावड़ा जिसके चलते आज सिंमंगा की ओर से आ रहे दो बाइक सवार पहले गायों से टकराए फिर ओवर ब्रिज से आ रही ट्रक से टकराया जिसके बाद दोनों व्यक्ति की हालत बहुत ही गंभीर है गंभीर हालत को देख वहां खड़े लोग पुलिस 108 आदि को औगत करें जिसके बाद दोनों गंभीर व्यक्तियों को 108 में भरकर हॉस्पिटल रिफर किया गया दोनों व्यक्तियों की पहचान कर उनके घर वालों को अवगत करवाएं व अब पता चल रहा है कि एक व्यक्ति की जान हॉस्पिटल ले जाते समय ही निकल गई
भाजपा नेता अनिल अग्रवाल ने यह भी कहा कि भूपेश सरकार के द्वारा महत्वकांक्षी योजना में करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर गांव गांव व शहरों में गौठान बनाए जा रहे हैं तो रोड में गायों का जमावड़ा क्यों देखने को मिल रहा है जिस प्रकार आज घटना हुई है उसी प्रकार हमारे शहर में आए दिन हमें देखने सुनने को मिलती रहती है