छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
शिक्षा मंत्री के जनता दरबार में लगी लोगों की भीड़, अपने निजी निवास भोला भवन प्रतापपुर मे सुन रहे है लोगों की समस्याए……

प्रतापपुर / छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षामंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिह टेकाम ने जनता दरबार में प्रतापपुर विधानसभा के विभिन्न गांव से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना । टेकाम ने दरबार में स्पष्ट किया की वे कांग्रेस के एक कार्यकर्ता है और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता काम करते है । गुरुवार को लोग सुबह से आकर शिक्षा मंत्री टेकाम का इंतज़ार उनके भोला भवन निवास कर रहे थे
मंत्री टेकाम ने अधिकारियों को निर्देश दिया की आमजनों को कोई परेशानी नही होगी हमारी सरकार आम लोगो के लिए है आमजनो की हर समस्या का समाधान होगा इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम इमतियाज जफर सतीश चौबे ,संजीव श्रीवास्तव सीईवो निजामुद्दीन बीईवो मुनु धुर्वे मंडल संयोजक प्रमोद गुप्ता सहीत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे