खबर का बड़ा असर: उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय में रिक्त पदों पर अतिथि व्याख्याओं की व्यवस्था करने आदेश जारी किये…….

धनेश आडिल पलारी– शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी व वटगन महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओ सहित रिक्त पदों पर नियमित या अतिथि शिक्षको की भर्ती के लिए लगातार दो दिन अलग-अलग पलारी व वटगन महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पलारी महाविद्यालय में आंदोलन कर रहे थे जिसे RJ न्यूज़ पर प्रमुखता से दिखाया गया था जिसके बाद। जिस पर आज शैक्षणिक सत्र 2021- 22 हेतु महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक के पदों पर अतिथि व्याख्यताओ की व्यवस्था हेतु सहमति प्रदान किया गया है। इसके लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने RJ न्यूज़ छत्तीसगढ़ व उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को छात्रहित में लिए फैसले के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये है
इसमे प्रमुख रू:- प से नगर मंत्री लखवीर यादव महाविद्यालय पलारी अध्यक्ष मुकेश प्रजापति ,टुकेश साहू, परमेश्वर साहू, युवराज यादव, कुनाल सेन, महाविद्यालय अध्यक्ष वटगन रोहित साहू , लीना वर्मा, टिकेश्वरी सिन्हा, गायत्री साहू, मीनाक्षीसिन्हा ,वर्षा , मोनिका सिन्हा एबीवीपी ने RJ न्यूज़ पर हर्ष व्यक्त किये है।