
प्रतापपुर / वन परीक्षेत्र प्रतापपुर के दरहोरा गांव के नजदीक जंगल कक्ष क्रमांक 101 मे एक नर हाथी का शव जुन माह मे मिला था सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी जांच के दौरान पता चला कि उक्त मृत हाथी का टस्क हाथी दांत गायब हो गया है जिसके बाद वन विभाग हरकत में आया और हाथी दांत खोजने लगा लेकिन वन विभाग के लाखों कोशिशों के बाद भी हाथी दांत का पता नही चला जिसके बाद तत्कालीन वन मंडल अधिकारी डीपी साहू उप वन मंडल अधिकारी लकड़ा व तत्कालीन वन परिक्षेत्र अधिकारी पीसी मिश्रा ने एक पोस्टर बनाकर हाथी दांत की सूचना देने वाले को ₹15000 नगद इनाम देने की घोषणा कर पंपलेट भी बांटा जिसके बाद गांव के ही कुछ युवाओं ने हाथी दांत के संबंध में वन विभाग को जानकारी दी जानकारी के बाद हाथी दांत बरामद भी हो गया व उक्त तीनों अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई भी हुई

लेकिन ग्राम दरहोरा के जो युवा हाथी दांत के संबंध में जानकारी दिए थे उनको आज तक इनाम की राशि नहीं दी गई जो एक गंभीर लापरवाही है इस संबंध में उपवनमंडलाधिकारी अधिकारी पी लकडा से चर्चा करने पर उनके द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया कि इनाम की घोषणा की गई थी जो उन्हें नहीं मिली है वह सच है मैं शीघ्र ही इस संबंध में कार्यवाही करता हूं और ग्रामीणों को इनाम की राशि तत्काल दिलवाले की पूरी कोशिश करूंगा |