
नवापारा राजिम।सेवा और समर्पण कार्यक्रम में रायपुर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं रायपुर( ग्रामीण) जिला के आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक विजय गोयल एवं धमतरी जिला राइस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधि रितेश जैन,रायपुर जिला राइस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधि गिरधारी अग्रवाल आदि ने मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में संचालित लगभग पच्चीस सौ राइस मिलों को कस्टम मिलिंग कार्य में लगने वाले जीएसटी में विसंगतियों को खत्म करने के विषय में चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।

इस विषय को वित्त मंत्री जी ने गंभीरता से लेते हुवे, रायपुर के सांसद सुनील सोनी जी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ में पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे।