मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का विमान लखनऊ न उतरने देने का आदेश..उप्र सरकार की तरफ से जारी आदेश…..
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में हुई किसानों की मौत के मामले में योगी सरकार विपक्ष को हावी नहीं होने देना चाहती है। मामले को सियासी रंग दे रहे विपक्ष को रोकने के लिए योगी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह और सतीश चंद्र मिश्रा को हाउस अरेस्ट किया गया है तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री को एयरपोर्ट पर ही रोकने के आदेश दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अथॉरिटी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री को प्रवेश न देने का आदेश दिया है।
अवनीश अवस्थी ने पत्र में लिखा है कि लखीमपुर खीरी में घठित घटना के बाद वहां की कानून-व्यवस्था चरमार सकती है। डीएम ने वहां पर धारा 144 लागू की है। इस स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को अमौसी एयरपोर्ट पर न उतरने दिया जाए।