
नवापारा राजिम:- स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र सेक्टर कुर्रा में पोषण माह मनाया गया. इस दौरान आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा में रंगोली व्यंजन की प्रतियोगिता रखी गई थी. जिसमे इस सेक्टर के अनेको आंगनबाड़ी केंद्र की आँगनबाड़ी कार्यकर्तागण व उनकी सहायिका उपस्थित हुई. और पोषण माह के अनुरूप गर्भवती महिलाओ व युवतियों को खानपान के प्रति जागरूक करने को लेकर विभिन्न प्रकार के पोषक व्यंजनों से शानदार रंगोली बनाई गई. उक्त आयोजन में परियोजना अधिकारी जी जागेश्वर साहू भी उपस्थित हुए. उन्होंने सभी का मनोबल बढ़ाते हुये पोषण माह को खास बनाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की तारीफ की. साथ ही साथ उन्होंने उपस्थित बच्चों, महिलाओं, किशोरी व बालिकाओं को पोषण माह के बारे में जागरूक किया. इस आयोजन को सफल बनाने मे सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती कंचना प्रभात साहू, कार्यकर्ता सुनीला ठाकुर, सरोजिनी प्रजापति, रेवती साहू, संगीता यादव सावित्री सोनी, ललिता सेन, पुष्पा शर्मा, ममता साहू, राजेश्वरी, सरिता, दुर्गेश्वरी, परमेश्वरी, महेश्वरी, रूपा साहू, अर्जुना कुर्रे, रुकमणी, अहिल्या, प्रमिला, टिकेश्वर, लता भारती, नीरा साहू, लक्ष्मी, सुभद्रा, रेवती, कुलेश्वरी, आदि का सराहनीय योगदान रहा.