पारागांव का योगेंद्र कुमार देवांगन का चयन सहायक अधीक्षक भू अभिलेख अधिकारी ,राजस्व विभाग के पद पर हुआ……

नवापारा राजिम :-समीपस्थ ग्राम पारागांव के होनहार युवा योगेंद्र कुमार देवांगन का चयन सहायक अधीक्षक भू अभिलेख अधिकारी ,राजस्व विभाग के पद पर हुआ है. उनकी इस सफलता से योगेंद्र के माता पिता सहित पूरा गाँव गौरवान्वित महसूस कर रहा है. ज्ञात हो की योगेंद्र की प्रारंभिक पढ़ाई नवापारा स्थित शासकीय आदर्श हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हुई है. वही इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए वे भिलाई चले गए.और इंजीनियरिंग पश्चात उन्होंने सीजीपीएससी की तैयारी प्रारम्भ की. जहाँ CGPSC राज्य सेवा परीक्षा में 72 वाँ रैंक प्राप्त
कर सहायक अधीक्षक भू अभिलेख अधिकारी ,राजस्व विभाग के पद पर चयन हुआ
. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले योगेंद्र देवांगन के पिता तोरण लाल देवांगन बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर है और माँ गृहिणी है. उन्हें यह प्रेरणा अपने माता पिता व गुरुजनो सहित आसपास के परिवेश से मिली. जिसकी बाद उन्होंने कुछ करने का मन बनाया और आज वे इस सफलता को प्राप्त किये. उन्होने कहाकि वे इस पद पर पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए आमजन की मदद करेंगे. उन्होंने कहाकि वे आगे यूपीएससी की तैयारी करेंगे.