प्रतापपुर :- तमोर पिंगला अभ्यारण्य के रेस्क्यू सेंटर में हाथी के शावक लक्षण की मौत हो गई है,मौत का कारण कौन सी बीमारी है,स्पष्ट तो नहीं हो सका है लेकिन HV-1 की संभावना से अधिकारी कर्मचारियों में मचा हड़कम्प …..

प्रतापपुर।तमोर पिंगला अभ्यारण्य के रेस्क्यू सेंटर में हाथी के शावक लक्षण की मौत हो गई है,मौत का कारण कौन सी बीमारी है,स्पष्ट तो नहीं हो सका है लेकिन HV-1 की संभावना से अधिकारी कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है।वहीं इलाज के दौरान 24 घण्टे से भी कम समय में लक्षण की मौत से सकते में अधिकारी कर्मचारियों ने बाकी हाथियों में वायरस वायरल होने से रोकने सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि रेस्क्यू सेंटर में 7 हाथियों के साथ दो शावक थे को लक्ष्मण और रेवा हैं।लक्ष्मण युगलक्ष्मी से रेस्क्यू सेंटर में ही जन्मा था और रेवा राजपुर में।ये दोनों शावक लगभग 1 साल 9 महीने के हैं तथा आम लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं लेकिन अब यहां से दुःखदाई घटना सामने आई है और शावक लक्ष्मण की मौत हो गई है।उसकी मौत कौन सी बिक्री से हुई है,अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन लक्षणों के आधार पर इसका कारण HV-1 वायरस के होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 4 बजे करीब महावतों को लक्ष्मण में बीमारी के लक्षण दिखे जिसके बाद उन्होंने इसकीं सूचना रेंजर अजय सोनी को दी।उन्होंने तुरंत रेंवटी के पशु चिकित्सक एसएन पटेल को सूचना दे रेस्क्यू सेंटर में बुलाया।
चिकित्सक ने लक्ष्मण का इलाज शुरू किया और बाहर के चिकित्सकों से सम्पर्क कर उन्हें लक्षण से अवगत करा उंस अनुरूप इलाज शुरू किया।उसका इलाज किया ही जा रहा था कि आज दोपहर 2 बजे के करीब अचानक उसकी मौत हो गई।रेंजर ने इसकीं सूचना अधिकारियों को भी दे दी थी और सीएफ केनी मैथ्यू,डीएफओ प्रभाकर खलखो के साथ अन्य भी पहुंच गए थे।शावक की मौत की जैसी ही सबको खबर मिली,वे सकते में गए,HV-1 वायरस की सम्भवना से वहां हड़कम्प मच गया क्योंकि यह तेजी से फैलने वाला वायरस है और इसके लक्षण आने के बाद 24 घण्टे का समय भी नहीं मिलता है अगर सही इलाज उपलब्ध नहीं हो पाया तो।इससे यहां मौजूद अन्य हाथियों की संक्रमित होने का डर भी ही गया है हालांकि अभी इस वायरस के होने की पुष्टि नहीं हुई है और सम्भवना मात्र है।चिकित्सको ने मृत शावक से कई सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा है और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।