बेमेतरा :- बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक पुलिस प्रशासन के द्वारा अँधियारखोर में मिली अधेड़ की हत्या का मामला कुछ ही घण्टों में सुलझा कर बड़ी सफलता हासिल किया है। जिसमें पुत्र एवं पत्नी ही मृतक के हत्यारे पाए गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार प्रात. 05 बजे डिलवापारा ग्राम अंधियारखोर निवासी विश्राम यादव पिता पकलु यादव उम्र 58 साल अपने निवास में नही थे,जिसकी तलाश परिजन द्वारा की जा रही थी। विश्राम यादव अपने घर में पत्नि सरोजनी यादव , पुत्र मोहन यादव, पुत्रवधु एवं विवाहीत बेटी के साथ निवासरत थे।
गुरुवार के प्रात. 07 बजे विश्राम यादव के पुत्र मोहन यादव ने अपने चचेरे भाईयो विष्णु यादव एवं हेम लाल को स्वयं लेकर घर के पास के गड्ढे की ओर लेकर गया एवं स्वयं अपने पिता की लाश को देख कर बताया उसके पश्चात् मोहन यादव के चचेरा भाई हेमलाल ग्राम अंधियारखोर के कोटवार के साथ थाना नवागढ पहुचकर इसकी जानकारी दिया।
थाना नवागढ में प्रत. 08 बजे अपराध धारा – 302,201 के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा एवं थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक निरीक्षक विपीन रंगारी अपने थाना स्टाफ के साथ पहुचकर घटना स्थल का मुआयना किया।
मृतक शराबी, पत्नी को करता था प्रताड़ित
मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा नवागढ निरीक्षक विपीन रंगारी व थाना स्टाफ को आरोपी पता साजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यवाही विवेचना के दौरान मृतक बिश्राम यादव के संबंध में यह तथ्य प्रकाश में आया की मृतक बिश्राम यादव नशा करने का आदि था, तथा अपनी पत्नि सरोजनी यादव को मारपीट करता था व अन्य महिलाओ से इसके अवैध भी संबंध थे। बिश्राम यादव के इस कृत्य से परिवार एवं समाज के बीच मृतक बिश्राम यादव के पुत्र एवं पत्नि अपने आप को अपमानीत महसूस करते थे एवं मृतक के इस कृत्य से उनकी बदनामी भी हो रही थी।
पिता के हरकतों के चलते हत्या का बनाया प्लान,गला को दबाया
मृतक के इस कृत्य से निजात पाने के लिए पत्नि एवं पुत्र ने बुधवार की देर रात्रि जब बिश्राम यादव शराब सेवन कर अपने घर की परछी में अकेला सोया था तब बिश्राम यादव की पत्नि एवं पुत्र मोहन यादव बिश्राम यादव का सोने का इंतजार कर रहे थे। बिश्राम यादव जब गहरी निंद में सो रहा था तब रात्रि करीब 2.30 रात्रि बजे पुत्र मोहन यादव व पत्नि सरोजनी यादव दोनो एकराय होकर मृतक बिश्राम यादव का गला गमछा से दबाये तथा पत्नि सरोजनी यादव ने उनके पैरो को पकडते हुए हत्या करने में मदद की ।गला दबाने के उपरांत मोहन यादव ने मृतक के गमछे से ही मृतक के मुह को बांध दिया एवं बुधवार के सुबह 03 बजे पुत्र मोहन यादव व पत्नि सरोजनी यादव ने बिश्राम यादव के शव को अपने घर के पास के गड्ढे में ले जाकर बेसरम की झाडियो में छिपा दिये।
सन्देह के आधार पर पत्नी व पुत्र को पकड़ा,
साक्ष्य एवं भौतिक साक्ष्यो के अधार पर आरोपीगण मोहन यादव पिता विश्राम यादव उम्र 21 साल, सरोजनी यादव पति स्व. विश्राम यादव उम्र 55 साल निवासी डिलवापारा अंधियारखोर के विरूद्ध अपराध घटित करने के पर्याप्त प्रमाण होने पर से उन्हे गिरफ्तारी में लेकर अनुविभगीय अधिकारी बेमेतरा राजीव शर्मा एवं थाना प्रभारी नवागढ द्वारा लगातार गहन पुछताछ की गई। पुलिस द्वारा मौके पर ही संदेही मोहन यादव व उसकी मां सरोजनी यादव से पुछताछ की गई। जिससे उनकी अपराधिक मनास्थिति का पता चल गया था। थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक विपीन रंगारी, उनि. जी.पी. चिण्डा, पवन राजपूत, आर. छोटु तेंदुकर, आर. विनोद राजपूत, आर. जगतारण नारंग, आर. अमित यादव, आर. पुना सिंह, महिला आर. सुनीत जांगड़े एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही है।