संभाग स्तरीय करमा महोत्सव सुरजपुर के केतका मे हुवा आयोजन कार्यक्रम मे शामिल हुए अजजा आयोग अध्यक्ष भानुप्रताप सिह व शिवभजन मराबी……

ःसूरजपुर मे छत्तीसगढ का सबसे बङा पर्व कर्मा को बङे धुमधाम से मनाया जा रहा है,,,ऐसे मे आज केतका गांव मे कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया,,जहां आदिवासीयो के कर्म देव के पर्व को बङे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया,,जहां बारिश होने के बावजुद पर्व को मनाने के लिए लोग उत्साहित नजर आए,,,जहां छत्तीसगढ के पारंपरिक कर्मा नृत्य पर जमकर थिरके,,वही आयोजको ने बताया कि आदिवासीयो का सबसे बङा त्यौहार है,,
जहां कर्मा त्यौहार नई फसलों के आने की खुशी में मनाया जाता है,,ऐसे मे कर्म देव कि पुजा के साथ इस आदिवासी पर्व के परंपरा को बरकरार रखने के लिए कर्मा महोत्सव का आयोजन पिछले दस वर्षो से किया जा रहा है,,,बहरहाल छत्तीसगढ के पर्व कर्मा को सूरजपुर जिले मे देर रात तक जमकर मनाया गया,,,
ऐसे में पूरे जिले भर में ही कर्मा पर्व की धूम मची है,,वहीँ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने महोत्सव में पारम्परिक नृत्य कर्मा में थिरक कर समाज के लोगो में उत्साह भर दिया,,साथ ही आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव भजन मरावी ने भी मादर के थाप में साथ दिया