पुलिस ने स्पोर्ट्स क्ल्ब की आड़ में अवैध रूप से चल रहे जुआ,सट्टा पुलिस ने सूचना पर की कार्यवाही 10 आरोपियों सिहित एक लाख नगद बरामद……
लोकेशन – कोंटा
जिला संवाददाता – मोहित सागर ,
सुकमा जिले के कोंटा में पुलिस के द्वारा जुवा खेल रहे 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया है पुलिस को सूचना मिली थी की कोंटा के ढोण्डरा में जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ढोण्डरा में स्पोर्ट्स क्ल्ब की आड़ में अवैध रूप से चल रहे जुआ,सट्टा खिलाया जा रहा है वही पुलिस के द्वारा योजना बध तरीके से करवाही करते हुए 10 आरोपियो सिहित एक लाख रुपये बरामद किया है
आरोपियो पर कारवाही कर जेल भेज दिया गया है वही आपको बता दे कि स्पोर्ट्स क्ल्ब की आड़ में अवैध रूप से चल रहे जुआ,सट्टा की खबर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की दबिश दी गई मौके से करीब 10 लोगो को जुआ खेलते पकड़ा कर मौके से करीब 1 लाख रुपये भी जब्त किया गया है वही दबिश में एडिशनल एस पी आंजनेय वैष्णव,ए एस पी सचिन्द्र चौबे,एस डी एम कोन्टा बनसिंघ नेताम,एस डी ओ पी गिरिजा शंकर शाव, नगर निरीक्षक शिवानंद सिंह ने दल बल के साथ दिया रेड को अंजाम दिया गया वही कार्यवाही में आगामी आदेश तक स्पोर्ट्स क्लब को किया गया सील कर दिया गया है ।