रायपुर: प्रदेश भर में बड़े संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर बच्चों का जनरल प्रमोशन कर दिया है। जनरल प्रमोशन से बच्चों को नुकसान हो रहा है और बच्चे खुद चिंतित हैं। ऑनलाइन क्लासेज और पूरे साल स्कूल ना जा पाने वाले प्रदेश भर के बच्चे अब बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में इनकी तैयारी को लेकर चिंता है।
दरतकअसल जो बच्चे 9वीं पास होकर दसवीं में गए हैं, उन्होंने अब सही तरीके से परीक्षा नहीं दी है, क्योंकि सरकार का नियम है कि आठवीं तक के बच्चों को पास कर दिया जाए। 9वीं से सही तरीके से परीक्षा ली जाती है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल भी बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया था। यही स्थिति 11वीं के बच्चों के साथ भी है। कई ऐसे बच्चे हैं, जिनका बेसिक तक क्लियर नहीं है और वह अब 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं। बच्चों की तरह ही उनके परिजन भी चिंतित हैं। परिजन जहां बच्चों की पढ़ाई की क्वालिटी को लेकर चिंतित हैं वहीं दूसरी चिंता इस बात की भी है कि यदि परीक्षा देने गए तो कहीं संक्रमित ना हो जाएं।