9 दिन रिटायरमेंट शेष होने पर भी बिलाईगढ़ थाना प्रभारी को किया ट्रांसफर ,2 दिन पहले कलेक्टर और SP के द्वारा दिया गया था बेस्ट थाना प्रभारी का उपाधि आखिर क्या है ट्रांसफर होने का कारण।

बिलाईगढ़:- दबंग पुलिस अफसर बिलाईगढ़ थाना प्रभारी रहे सरजू गृतलाहरे जो की बिलाईगढ़ क्षेत्र में लगातार कोरोना काल समय लोगो को जागरूक करने के लिए गॉव गॉव जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे थे । 2 दिन पहले बलौदा बाजार जिले के वर्चुअल मीटिंग में थाना प्रभारी के द्वारा सराहनीय काम को बताया गया जिससे देखकर बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी के द्वारा बेस्ट बिलाईगढ़ थाना प्रभारी का उपाधी भी दिया गया है।
लेकिन 9 दिन रिटायरमेंट शेष होने के बावजूद थाना प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया गया है इससे पहले ढाई महीने तक भटगांव थाना में रहे 6 दिन गिरौदपुरी थाना में पदस्त रहे जिससे 42 दिन बिलाईगढ़ थाना में रहने के बाद ट्रासफर कर दिया गया है। आखिर कार ऐसा क्या शिकायत पुलिस अधिकारियों को मिले जिससे 9 दिन रिटायरमेंट शेष बचने के बाद भी बिलाईगढ़ थाना प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया गया है, इससे सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि क्षेत्र के राजनेताओं के द्वारा ट्रांसफर करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। और बिलाईगढ़ थाना प्रभारी के तौर पर निरीक्षक जितेंद्र कोसले रहेंगे।
ट्रांसफर लेटर
सोशल मीडिया में तेंदूपत्ता बांधते हुआ सरजू घृतलहरे का फोटो हुआ वायरल।
फ़ोटो वायरल
जनता ने किया सैल्यूट
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी सरजू घृतलहरे का तेंदूपत्ता का बंडल बांधते हुए सोशल मीडिया में फोटो काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर बिलाईगढ़ क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिख रहे है बताया जाता है कि बिलाईगढ़ थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंदली में वैक्सिंग लगवाने को लेकर सरजू घृतलहरे के द्वारा जागरूक करने के लिए गांव में पहुंचे हुए थे। तभी एक घर मे तेंदूपत्ता का बंडल बांध रहे थे वहां जाकर सरजू घृतलहरे के द्वारा भी तेंदूपत्ता का बंडल बांधते हुए नजर आए और सोशल मीडिया में फोटो काफी वायरल हो रहे हैं।