
कांकेर: खिलेश्वर नेताम :- छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलो को सहजने के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढिया ओलंपिक खेलों की शुरुआत विकास खंड चारामा के ग्राम पंचायत करिहा में छत्तीसगढिया ओलंपिक खेल उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । ग्राम पंचायत करिहा के सरपंच अनिल कुमार मंडावी एवं राजीव युवा मितान क्लब के कार्यवाही अध्यक्ष कन्हैया कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कबड्डी, खो खो, फुगड़ी, भंवरा, बांटी, रस्सा कस्सी, गिल्ली डंडा, पिठुल,,लंबी कूद, 100 मी दौड़, रस्सी कूद आदि खेल का आयोजन किया गया।
इस ओलंपिक खेल उत्सव में हाई स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कुमार गंजीर, स्कूल के शिक्षक बिरघु राम मंडावी, डूगेश्वर राजपूत, भूषण साहू, युवराज साहू, सुभाष चंद्र, खेमलता साहू, मीनाक्षी सिंह, रूखमणी कुर्रे के अलावा ग्राम के थनवर पटेल, कमल, राहुल, अरुण, सौरभ, भूपेश, योगेश्वर, कुंवर बाई, विश्वशा बाई, त्रिलोक मौहान, जैनेंद्र जैन एवं धीरज कुमार जैन सचिव उपस्थित थे।