रिपोर्टर :- लुकेंद्र साहू । महासमुन्द
महासमुन्द । सरायपाली पुलिस ने 20 अगस्त 2020 को मुखबीर कि सूचना पर मोटर सायकल क्रमांक CG 11 CF 6378 बजाज डिस्कवर में दो व्यक्ति को एक बेग में जंगली सुअर का दांत(खिरसा) रखकर सारंगढ से जयस्तंभ चौक होते हुये कुटेला चौक की ओर आते हुए पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जंगली सुअर का दांत(खिरसा) को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे थे जिसकी सूचना पर तस्दीक हेतु कुटेला चौक सरायपाली पहुंचकर थोडी देर इंतजार किये जहां मुखबीर के बताये हुलिये की वाहन एवं दो व्यक्ति आते देखकर हाथ दिखाकर रोका गया जिनसे नाम पता पूछताछ करने पर अपना अपना नाम 1- अजय टण्डन पिता रथराम टण्डन जाति सतनामी उम्र 28 साल साकिन ठठारी थाना बाराद्वार जिला जांजगीर-चांपा, 2- मनोज बरेठ पिता रामलाल बरेठ जाति धोबी उम्र 30 वर्ष साकिन लउसरा थाना बाराद्वार जिला जांजगीर- चांपा का रहने वाला बताये एवं बैग में रखे सामान एवं वाहन CG 11 CF 6378 के संबंध में पूछताछ करने पर हीला हवाला आना कानी किये उक्त दोनो व्यक्तियों एवं उनके वाहन की एवं उनके पास रखे काले नीले रंग की बैग की तलाशी ली गयी बैग के अंदर 08 नग जंगली सुअर का दांत(खिरसा) जैसा वस्तु एक एटीएम, नगदी रकम 400 रूपये, 03 नग मोबाइल, एक नग मोटर सायकल मिला।
संदेहीयों से उक्त वस्तु रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस देने पर जबाब में उन्होने कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने से गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही करते हुये दोनों व्यक्तियों के संयुक्त कब्जे से 1- 08 नग जंगली सुअर का दांत(खिरसा) जैसा वस्तु कीमती करीबन 08 लाख, 2- 03 नग मोबाइल कीमती करीबन 19,000 ,3- नगदी रकम 400 रूपये,4- एक नग मो0सा0 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 20,000 रूपये, 5- एक नग एटीएम जुमला रकम 8,39,400 रूपये का जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9,49,51 का घटित करना पाये जाने से अप.क्र. 296/20 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी सरायपाली श्रीमति मल्लिका तिवारी, प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक संजय सिंह राजपुत, उप निरी. अनिल पालेश्वर , प्रधान आरक्षक सुकलाल भोई, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक हेमंत नायक, संदीप भोई, युगल पटेल, योगेंद्र दुबे, टीकाराम नायक, चंद्रमणी यादव, भूपेश प्रधान, योगेश यादव का विशेष योगदाना रहा।