क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

रायपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 18 लीटर अवैध देशी शराब और दो स्कूटी जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर: राजधानी रायपुर जिले के खरोरा थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 100 पौवा देशी मसाला शराब (लगभग 18 लीटर) और दो स्कूटी जब्त की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर की गई।

जानकारी के मुताबिक, खरोरा थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हितेंद्र यादव नामक व्यक्ति और एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक अवैध रूप से शराब की बिक्री और परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी खरोरा ने पुलिस दल के साथ बताए गए स्थान पर छापा मारा, जहां आरोपी हितेंद्र यादव को स्कूटी क्रमांक CG 04 HP 5816 सहित पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 पौवा सवा शेरा देशी मसाला शराब, प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल की मात्रा में भरी हुई पाई। कुल मात्रा 7.200 बल्क लीटर, जिसकी कीमत लगभग 4000 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा शराब परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग की मेस्ट्रो स्कूटी (मूल्य ₹20,000) को भी जब्त किया गया। वहीं दूसरी ओर, विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 60 पौवा देशी मसाला शराब, कुल मात्रा 10.800 बल्क लीटर (कीमत ₹6,000) बरामद की गई। आरोपी से स्कूटी क्रमांक CG 04 HU 6893 (मूल्य ₹25,000) भी जब्त की गई।

इस प्रकार दोनों आरोपियों से कुल 18 लीटर से अधिक शराब और ₹55,000 मूल्य के वाहन व सामग्री जप्त की गई। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से शराब बिक्री या परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके बाद गवाहों की मौजूदगी में विधिवत जब्ती कार्यवाही की गई। आरोपी हितेंद्र यादव पिता भरत यादव (उम्र 23 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 08, शासकीय अस्पताल के पीछे, खरोरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं नाबालिग आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी खरोरा की टीम के साथ पुलिस बल ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार और परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के नेटवर्क को खत्म करने और इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए आगे भी सघन अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button