
chhattisgarh corona update छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की वजह से तीन लोगाें की मौत हाे गई है। तीनों मरीज अलग-अलग जिलों से थे और रायपुर के निजी अस्पतालों में भर्ती थे. उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। मरने वालों में दो लोगों को कोरोना रोधी टीके की एक भी डोज नहीं लगी थी। वहीं एक मरीज ने बूस्टर डोज नहीं लिया था।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को रायपुर की एक 54 साल की महिला और जांजगीर-चांपा के 25 वर्षीय युवक की निजी अस्पताल में मौत हो गई। कांकेर के एक 57 साल के मरीज की मौत शुक्रवार रात हुई थी. जिसकी जानकारी शनिवार को अपडेट की गई। तीनों मरीज कई दिनों से राजधानी के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती थे। उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जांच के दौरान इनमें कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई।
जरुरी खबर- Lockdown again- फिर लगेगा लॉकडाउन, तेजी से बढ़ रहा संक्रमण,एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज
chhattisgarh corona update ऑडिट में पता चला कि जांजगीर-चांपा और कांकेर से आए मरीज को कोरोना रोधी टीके की एक भी डोज नहीं लगी थी। वहीं रायपुर निवासी महिला ने दूसरे डोज के 9 महीने बाद भी बूस्टर डोज नहीं लिया था. इससे पहले सात जुलाई को भी एक मरीज की मौत हुई थी। जुलाई महीने के शुरुआती 9 दिनों में ही 6 मरीजों की जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना से पहली मौत मई 2020 में हुई थी। तब से 9 जुलाई तक 14 हजार 43 लोगों की जान इस महामारी की वजह से जा चुकी है।
जरुरी खबर- छत्तीसगढ़ में मिला ‘डीजल से भरा तालाब’,डब्बे में भर-भरकर लोग ले जा रहे डीजल…
chhattisgarh corona update : इस सीजन की कोरोना से पहली मौत 8 तारिक से प्रारम्भ हुई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीजन की पहली मौत 8 जून को हुई.
तबसे अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. 8 जून से पहले 10 मार्च को प्रदेश के एक मरीज की जान गई थी, मार्च में 7 तारीख को एक और 5 तारीख को दो मरीजों की मौत हुई थी. अप्रैल और मई महीनों में कोरोना संक्रमण की वजह से एक भी मौत नहीं हुई.
जरुरी खबर- उर्फी ने कहा कपड़ों को टाटा Bye-Bye, ऑडिएंस को सरप्राइज देने का एक नया तरीका…
ऐसे बढ़ता गया मौतों का आंकड़ा
तारीख – मृतकों की संख्या
09 जुलाई – 03
07 जुलाई – 01
06 जुलाई – 01
01 जुलाई – 01
30 जून – 01
23 जून – 01
08 जून – 01
एक दिन में 258 नए मरीज मिले, संक्रमण दर 2.53%
chhattisgarh corona update : छत्तीसगढ़ में शनिवार को दिन भर में 10 हजार 187 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई. इस दौरान 258 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना की संक्रमण दर अब बढ़कर 2.53% हो चुकी है, सबसे अधिक 45 मरीज दुर्ग जिले में मिले हैं। रायपुर में 40, बिलासपुर में 29, राजनांदगांव में 23 और बेमेतरा में 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बलौदा बाजार में 17, रायगढ़ में 11 और जांजगीर-चांपा जिले में 10 लोग संक्रमण की वजह से बीमार हुए।
1400 के पार पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या
chhattisgarh corona update : छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मरीजाें की संख्या बढ़कर एक हजार 455 हो चुकी है. 30 जून को यह संख्या केवल 933 थी, अभी सबसे अधिक 276 मरीज रायपुर जिले में हैं. उसके बाद दुर्ग जिले का नंबर है। वहां 265 सक्रिय मरीज हैं.
बिलासपुर में 134, राजनांदगांव में 123, बेमेतरा में 88, बलौदा बाजार में 83, सरगुजा में 74, जांजगीर-चांपा में 69 मरीजों का इलाज चल रहा है. अभी केवल सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में ही संक्रमण का कोई मामला नहीं है.