
भैया दूज का त्योहार मनाया। इसी बीच रात को भाई की हालत खराब हो गई। उसे लोग अस्पताल ले जाने लगे। इसकी खबर मिली तो बहन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बहन की मौत की खबर मिलते ही भाई ने भी दम तोड़ दिया। उसकी मौत भी हार्ट अटैक से हो गई। भाई-बहन की एक घंटे के अंदर मौत से परिवार में कोहराम मच गया। (brother and sister death)
READ ALSO-BREAKING: पत्नी और उसका प्रेमी आत्महत्या के लिए कर रहे थे मजबूर, वीडियो बनाकर ली
थाना बहादुरगढ़ के गांव गंदू नंगला निवासी प्रीतम सिंह के 55 वर्षीय बेटे टूंडा सिंह बीमार चल रहे थे। भैया दूज पर बहन कमलेश अपनी ससुराल बुलंदशहर के गांव बुकलाना से मायके पहुंची। दिन में भैया दूज का त्योहार मनाया गया। रात को करीब 12 बजे भाई प्रीतम की तबीयत बिगड़ी तो उसको अस्पताल लेकर जाया गया। जब बहन को पता चला तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया। बहन ने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जब अस्पताल में भाई को दी गई तो सदमे से आहत भाई की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और दम तोड़ दिया। मृतक भाई की पत्नी कृष्णा देवी बेहोश हो गईं।
कमलेश को उसके पुत्र ले गए
गंदू नंगला निवासी टूंडा की बहन कमलेश की ससुराल बुलन्दशहर के बुकलाना गांव में थी। भैया दूज पर अचानक निधन होने की सूचना पर पुत्र सहित परिजन पहुंचे और मृतक के पार्थिव शरीर को ले गए। (brother and sister death)
4 नवंबर को बेटे की है शादी
मृतक टूंडा सिंह के 3 पुत्र और 3 पुत्रियां है एक पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, सबसे छोटे पुत्र दीपक की 4 नवम्बर 2022 को शादी की तिथि निर्धारित है। शादी की तैयारी की जा रही थी, कि परिवार में कोहराम मच गया।
- CGPSC Exam Scam: पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत 5 आरोपी CBI हिरासत में, आज विशेष कोर्ट में पेशी…
- रायपुर: 60 पौवा देशी मसाला शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, उरला पुलिस ने भेजा जेल…
- छत्तीसगढ़: हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों को आज दोपहर तक मिल सकती है खुशखबरी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत…
- Raipur Crime News: युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस बरामद…
- छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलता मिजाज: रायपुर समेत कई जिलों में बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट…