ग्राम दोनर में बोरी से रेत किया जा रहा था पैक व ग्राम सरगी में चेन माउण्टेन से किया जा रहा था रेत उत्खनन, एसडीएम की संयुक्त दल ने की कार्रवाई

ग्राम दोनर में बोरी से रेत किया जा रहा था पैक व ग्राम सरगी में चेन माउण्टेन से किया जा रहा था रेत उत्खनन, संयुक्त दल ने की कार्रवाई
धमतरी @ शासन के निर्देशानुसार कुरूद एसडीएम डी सी बंजारे के मार्गदर्शन में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कुरूद क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को मगरलोड तहसील के ग्राम सरगी में अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुरूदएसडीएम ,राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 29 जनवरी को शाम 4.30 बजे ग्राम सरगी में अवैध रूप से एक चेन माउण्टेन मशीन से रेत का खनन एवं भण्डारण किए जाने व ग्राम दोनर में रेत को बोरी में पैक करने के विरूद्ध संयुक्त दल के द्वारा कार्रवाई की गई। मशीन से उत्खनन प्रतिबंधित होने बाद भी चेन माउण्टेन से उत्खनन किया जा रहा था। इसके खिलाफ खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21(4) एवं रेत खदान उत्खनन पट्टा अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम में एसडीएम कुरूद डी.सी. बंजारे, एसडीओपी केसरी तथा खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य शामिल थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारियों को सतत् कार्रवाई सख्ती से जारी रखने के निर्देश दिए हैं।