यूपी के गोरखपुर में शिक्षा के मंदिर में मर्यादा को तार-तार करने का मामला सामने आया है. यहां पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के प्रबंधक ने न सिर्फ 15 साल की छात्रा के साथ रेप किया बल्कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे एक माह तक ब्लैकमेल करता रहा.
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि प्रबंधक इस बीच फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला नहीं लाने की वजह से थाना प्रभारी को अपनी पोस्ट से हटना पड़ा है.
गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 साल की सातवीं की छात्रा का आरोप है कि आरएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हरेन्द्र यादव (38) ने 30 जुलाई को पहले घर से स्कूल बुलाया और वहां पर उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं उसने अश्लील वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों ने दी. जब परिजन थाने पर गए,तो वहां से उन्हें भगा दिया गया.
20-22 दिन तक इधर-उधर गुहार लगाने के बाद पीड़िता के पिता के साथ उच्चाधिकारियों से मिलने पहुंची. एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन, मामला 25 दिन पुराना होने की वजह से आरोपी को फरार होने का मौका मिल गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
वहीं, पीड़िता और उसके पिता ने बताया कि हरेन्द्र ने बोला कि तुम्हारे पिता को तुम्हारे बारे में पता चलेगा तो वो तुम्हें मार देंगे. उस पर दबाव बनाया कि वो उसके शहर के घर पर रहकर पढ़े. लोगों से कह दे कि पिता के डांटने पर वो घर से भाग गई है.
पीडि़ता ने बताया कि विरोध करने पर वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने पिता के साथ जाकर जब शहर में उच्चाधिकारियों से मिलकर आपबीती बताई, उसके बाद हड़कंप मच गया.
पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी एक स्थानीय पत्रकार का भाई है. यही वजह है कि पुलिस उसे संरक्षण दे रही है. उसके खिलाफ मुकदमा नहीं लिख रही थी. उसके बाद वो उच्चाधिकारियों से मिली. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसका मुकदमा लिखा गया.
सीओ श्यामदेव ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक द्वारा 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.