67 साल के शख्स को दिल दे बैठी इतने साल की महिला, इतने साल लिव-इन में रही, फिर एक दिन 4 गांव के लोगों ने मिलकर किया ऐसा

जशपुर। जशपुर आदिवासी जिला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जो शादी से जुडा हुआ है। जहां एक छोटे से गांव में विगत 30 सालों से लिव-इन रिलेशन में रह रहे आदिवासी दंपत्ती की शादी ग्राम पंचायत के सहयोग से कराई गई और माता-पिता की शादी में बच्चे भी शरीक रहे।ग्राम पंचायत की ओर से शादी समारोह का आयोजन किया गया और बीडीसी शब्बीर अंसारी ने वर-वधु को आशिर्वाद देकर कन्यादान किया। (67 years old lover married 52 years old girlfriend)
READ ALSO-पूर्व सीएम ने दिया इस्तीफा, पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की वजह…
यह शादी मनोरा विकासखंड के सरडीह ग्राम पंचायत में हुई। यहां मंगलवार को मंडप सजाया गया, जहां 30 साल और एक 4 साल से लिव-इन में रह रहे आदिवासी जोड़े को परिणय सूत्र में बांधा गया। इन्हें 4 गावों के ग्रामीण आशीर्वाद देने पहुंचे। वहीं सबीर अंसारी और सरपंच अनिता बाई ने बताया कि दोनों जोड़ी के परिवार अत्यंत गरीब हैं। दिन-रात मेहनत करते हैं और परिवार का पालन पोषण करते हैं। दोनों जोड़ों के पास इतना पैसा नहीं हैं,जो अपनी शादी करा सकें। तब सबीर अंसारी और सरपंच के पास प्रस्ताव रखा और दोनों जोड़ी की रीति-रिवाज के साथ शादी कराई और पूरे पंचायत के लोग शामिल हुए और आशीर्वाद दिया।
दोनों वर-वधू की जोड़ी को शब्बीर अंसारी और सरपंच अनिता बाई ने विवाह कराया। अंसारी ने बताया कि गांव में चौकीदार और महतो के द्वारा सूचना दी गई थी और दोनों वर-वधू को रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई। मोती लाल और केशमईत दोनों में प्रेम संबंध था। प्रेम करते-करते दोनों एक साथ रहने लगे। करीब 30 साल बिना शादी के साथ रहने लगे। इसी बीच एक बेटी भी हो गई और वह अब 12 साल की है और छठवीं कक्षा में पढ़ती है। बताया जा रहा है कि मोती लाल की उम्र 67, और केशमईत की उम्र 52 साल है। (67 years old lover married 52 years old girlfriend)
READ ALSO-खड़े ट्रक से टकराया स्कूटी सवार, मौके पर ही मौत, शिनाख्त में जुटे…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…