Chhattisgarh: बोलेरो पिकअप वाहन से 63 किलो गांजा बरामद, वाहन में छिपाकर कर रहे थे तस्करी…
कबीरधाम: जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ आबकारी विभाग Excise Department ने आज बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 63.22 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह गांजा एक बोलेरो पिकअप वाहन में छिपाकर तस्करी के लिए लाया जा रहा था। READ ALSO :Chhattisgarh: इस मौसम में सब्जी के दाम छू रहे आसमान, जानिए सब्जी के दाम…
पंडरिया सर्किल प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस और आबकारी विभाग Excise Department की टीम ने संयुक्त रूप से काम किया। आबकारी जांच चौकी में विभाग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध वाहन में गांजा परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना के बाद, आबकारी विभाग Excise Department की टीम ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया। पिकअप वाहन क्रमांक OD30 E3867 की जब तलाशी ली गई, तो उसमें कुल 63.22 किलोग्राम गांजा मिला। READ ALSO :Chhattisgarh Crime: स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
गांजे की बाजार मूल्य लगभग 12 लाख 64 हजार 400 रुपये है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप Bolero Pikup वाहन की कीमत भी करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी राहुल चक्रवर्ती, जो उड़ीसा राज्य के मालकानगिरि का निवासी है। आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम 1985 की धारा 20 (ख) और (ग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह प्रकरण गैर-जमानतीय है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।