बिलासपुर: सीपत बाजार चौक में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 13 जनवरी 2025 की रात 10 बजे, प्रार्थी विनोद कुमार सूरज ने थाना सीपत में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके घर के पास कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौच की और हाथों में लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर लेकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने घर के गेट को बंद कर जान से मारने की धमकी दी और तोड़फोड़ की। इस दौरान प्रार्थी को कोहनी पर चोट आई और उनके घर में रखी स्कूटी, मोटर पंप और बिजली मीटर को नुकसान पहुंचाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई की। आरोपी विकास वर्मा, आशीष साहू उर्फ चिंटू, निकेश वर्मा, प्रकाश वर्मा उर्फ पांगन, रोशन खरे और यश खरे को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। इन पर धारा 191(2), 191(3), 296, 115(2), 351(2), 324(2), 331(6) बीएनएस और 139 विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में विकास वर्मा (26), आशीष साहू उर्फ चिंटू (18), निकेश वर्मा (18), प्रकाश वर्मा उर्फ पांगन (23), रोशन खरे (19) और यश खरे (20 वर्ष) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को 14 साल की सजा वाले गंभीर धाराओं के तहत न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।