छत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

Chhattisgarh: महतारी वंदन योजना में 6 हितग्राही को किया लाभान्वित, आंगनबाड़ी केंद्र नाचनबाय एवं आंगनबाड़ी केंद्र मांडबाय में लोगों के बीच लगाई चौपाल…

गरियाबंद: पी एम जनमन अभियान के तहत पी व्ही टी जी बसाहट जहाँ पूरी तरह कमार जनजाति निवास करते हैं वहां के आंगनबाड़ी केंद्र नाचनबाय एवम आंगनबाड़ी केंद्र मांडबाय में लोगों के बीच चौपाल लगाई गई, जिसमे से मांडबाय जो अपने मूल ग्राम बम्हनदेही से 3 किमी से अधिक की दूरी पर है, बारिश में समय-समय पर अन्य जगह से कट जाता है

चौपाल में आंगनबाड़ी केंद्रों केंद्र की सेवा( शाला पूर्व शिक्षा,पूरक पोषण आहार, गर्म भोजन, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच आदि) के बारे में चर्चा किया गया,
इसके अतिरिक्त महतारी वंदन में 6 हितग्राही को लाभान्वित किया गया अन्य हितग्राहियों को आधार कार्ड न होने के कारण लाभान्वित नही किया जा सका, उन्हें योजना के फायदे बताकर जल्द से जल्द आधार कार्ड और बैंक खाता खुलवाकर फॉर्म भरने हेतु प्रेरित किया गया ,PMMVY नोनी सुरक्षा योजना , सुकन्या समृद्धि आदि योजना के बारे में चर्चा किया गया,

साथ ही वहां प्रायमरी स्कूल खोलने संम्बंधी बात रखी गई, वहां निकटतम प्रायमरी स्कूल 3 किमी दूर बाम्हनदेही में है, जहां जाने का रास्ता भी खराब है, उनके जीविकोपार्जन के बारे में चर्चा की गई, जिसमे उन्होंने बगमई नदी के उस पार महासमुंद जिले के परसोदा एवम अन्य गांव में जाकर मजदूरी , एवम वनोपज एकत्र करना बताया गया।

Chhattisgarh: महतारी वंदन योजना में 6 हितग्राही को किया लाभान्वित, आंगनबाड़ी केंद्र नाचनबाय एवं आंगनबाड़ी केंद्र मांडबाय में लोगों के बीच लगाई चौपाल...
Chhattisgarh: महतारी वंदन योजना में 6 हितग्राही को किया लाभान्वित, आंगनबाड़ी केंद्र नाचनबाय एवं आंगनबाड़ी केंद्र मांडबाय में लोगों के बीच लगाई चौपाल…

वहां के दो महिलाएं जो 5 वी कक्षा1 तक पढ़ी लिखी है, उन्हें ओपन स्कूल के माध्यम 8वी एवम उच्चतर कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बारे में जानकारी देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान परियोजना अधिकारी कोशलेश देवांगन, सेक्टर पर्यवेक्षक हितकारिणी देवांगन, शकुंतला मेहरा, पूर्णिमा श्रीवास, पुष्पलता यादव, ओमेश्वरी साहू, हेमलता साहू, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button