छत्तीसगढ़
ड्राइवर को एयरपोर्ट के बाहर आई हार्ट अटैक, अस्पताल की बड़ी लापरवाही हुई मौत…

रायपुर: एयरपोर्ट के बाहर कल एक टैक्सी ड्राइवर की तबियत अचानक बिगड़ गई। आनन- फानन में मौजूद वहां के टैक्सी वालों एंबुलेंस बुलाने का प्रयास किया। बाद में प्राइवेट टैक्सी से ड्राइवर को माना अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई।
ड्राइवर की मौत के बाद टैक्सी वालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी अस्पताल के स्टाफ के साथ बहस भी हुई। उनका कहना था कि कि समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से ही उसकी मौत हो गई। लापरवाही से मौत के लिए वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। सोमवार को दोपहर करीब 3.30 बजे सरायपाली से आए ड्राइवर उमा शंकर पटेल एयरपोर्ट के बाहर पैसेंजर के आने का इंतजार कर रहे थे