
पागल कुत्ते के आतंक लखनपुर वासी दहशत में लखनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की सुबह से शाम तक पागल कुत्ते के काटने से 9 वर्षीय बालक सहित 5 युवक घायल हो गए जिससे लखनपुर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसंगा में 9 वर्षीय बालक सहित ग्राम केवरा , भरतपुर , गोरता, लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 13 निवासी 5 युवकों पर ऊपर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया.
Read More; अनुसूचित जाति वर्ग के द्वारा 10 दिसंबर को राजिम बस स्टैंड में विशाल धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम
ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद सभी की जान बचाई गई बारी-बारी से सभी घायलों को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभी को उपचार के लिए लाया गया जहां डॉक्टर विवेक भटनागर के द्वारा रेबीज का टीकाकरण करते हुए उपचार किया गया। उपचार उपरांत सभी घायल अपने घर लौटे हैं। तो वहीं एक ही दिन में कुत्ते के हमले से 6 लोगों के घायल होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।