छत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
Chhattisgarh: 5 साल की बच्ची की भविष्यवाणी सच, बोली थी बनेंगे संसाद और राज्य केंद्रीय मंत्री, पढ़े पूरी खबर…
बिलासपुर: एक 5 साल की बच्ची ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू के चुनाव में जीत और राज्य केंद्रीय मंत्री के पद पर नियुक्ती की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. अब उसकी भविष्यवाणी सच साबित होने के बाद बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है।
सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाये जाने के बाद बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में उत्सव और उत्साह का माहौल है, इस बीच 5 वर्षीय नन्ही बच्ची काव्या की बात जिस किसी को भी याद है उसको लेकर हर कोई हतप्रभ है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान घर के लोग जब तोखन साहू को चुनाव जीतने की बधाई व शुभकामनाएं दे रहे थे, तब अनायास ही 5 वर्षीय काव्या साहू ने उनको सांसद और मंत्री बनने की बात कह दी थी. बता दें, ये बच्ची कोई और नही बल्कि तोखन साहू के छोटे भाई ताकेश्वर साहू की बेटी है.