
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम छिपछिपी में एक नर्स को उप स्वास्थ्य केंद्र में बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। शुक्रवार को घटना हुई है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 5 आरोपियों में से 4 को हिरासत में ले लिया है। इनमें से एक नाबालिग है। मामला झगराखांड थाना क्षेत्र का है.
READ MORE : धर्म बदलकर मुस्लिम युवक से की लव मैरिज, फिर Online प्यार ने ली जान…जांच में जुटी पुलिस
झगराखांड थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि पीड़ित नर्स ग्राम पंचायत पाराडोल की रहने वाली है। वो रोज 5 किलोमीटर दूर छिपछिपी के उप स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के लिए सुबह 10 बजे आती है। उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही पूर्व माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायत भवन भी है। दिवाली के त्योहार की छुट्टियां 21 अक्टूबर से स्कूल में दे दी गई हैं, इसलिए शुक्रवार को स्कूल और आंगनबाड़ी बंद थे। वहीं सरपंच अंगद सिंह ने बताया कि वे और सचिव भी दोपहर 12-1 के करीब कार्यालय में ताला लगाकर घर चले गए थे.(Gang-raped the nurse)
READ MORE : फ्री में मिल रहा तेल ! बाल्टियां भर-भर कर जा रहे लोग…मुफ्त में Oil लेने उमड़ी लोगो की भीड़…
5 आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
नर्स वहां अकेली ही बच गई थी। वैसे तो उप स्वास्थ्य केंद्र छिपछिपी में 3 लोग पदस्थ हैं, लेकिन फिलहाल दो कर्मचारियों को कहीं और अटैच किया गया है। थाना प्रभारी दीपेश सैनी के मुताबिक, कल दोपहर 3 बजे 5 आरोपी उप स्वास्थ्य केंद्र में आए। इन्होंने नर्स को बंधक बना लिया। उसके हाथ-पैर बांध दिए और गैंगरेप को अंजाम दिया। 2 घंटे के बाद शाम के 5 बजे उसके हाथ-पैर खोल दिए और घटना की सूचना किसी को भी नहीं देने की धमकी देकर उसे वहां से जाने के लिए कह दिया.
पीड़ित नर्स जैसे-तैसे अपनी स्कूटी से अपने घर पाराडोल पहुंचे और परिवार को पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिवार वालों के साथ झगराखांड थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया गया। उपस्वास्थ्य केंद्र में दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात के हो जाने से पुलिस भी सकते में आ गई। चूंकि पांच में से 4 आरोपी छिपछिपी गांव के ही रहने वाले हैं, इसलिए नर्स ने उनके नाम बता दिए। इनमें से एक नाबालिग है, जबकि पांचवां आरोपी खड़गवां जनपद पंचायत के कौड़ीमार गांव का है.
नर्स ने बताया कि आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात का वीडियो भी बना लिया है। इधर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति नहीं बने। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे हैं। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.(Gang-raped the nurse)
खबरें और भी हैं…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…