47 लाख का स्टॉप डेम सह पुलिया निर्माण चढा भ्रष्टाचार के भेंट जल संसाधन विभाग के ठेकेदार ने किया घटिया निर्माण
घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच हो चुका झडप।
प्रतापपुर /मो. जिसान खान –
स्टाप डेम सह पुलिया निर्माण तीन सालों से लटका
विकासखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दुर ग्राम सिगंरी से दवकरा को जोडने वाले मार्ग पर 47 लाख की लागत से स्टाप डेम सह पुलिया निर्माण तीन वर्ष पहले स्वीकृत हुवा था लेकिन अभी पूरा नहीं हो सका स्वीकृत स्टाप डेम सह पुलिया के निर्माण की जवाबदेही जल संसाधन संभाग सुरजपुर को दी गई थी। पुलिया निर्माण का आधा-अधूरा कार्य करा अधिकारी पूरी राशि डकार गए। यह अधूरी पुलिया अब दर्जनभर गांवों के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैसे मिलेंगे तो निर्माण पूरा करा दिया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन कई बार शिकायतों के बाद भी बेपरवाह बना हुआ है। यह सडक दोनों ओर से मुख्य बस्तियों तक जाता है दूसरे लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है ग्राम के सरपंच व ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग के अधिकारियों को इसके बारे मे अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता है अब देखना है कि जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर सूरजपुर गौरव कुमार सिंह क्षेत्र के दौरे पर 13 और 14 सितंबर को रहेंगे उनकी नजर इस स्टाफ डेम का पुलिया पर पढ़ने के बाद शायद या कार्य पूरा हो सके।