CG NEWS: शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भेंडरी के सयुक्त तत्वावधान में शाला प्रबंधन समिति सदस्यों का प्रशिक्षण का शुभारंभ

राजिम छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भेंडरी शाला प्रबंधन समिति सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ आज 29 नवम्बर को हुआ।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ईश्वरी प्रसाद साहू,रेखराम निषाद,वेदलता गोस्वामी द्वारा चित्रों पर चर्चा, समुदाय की ओर से स्कूलों में किन क्षेत्रों में सहयोग दिया सकता हैं, विद्यार्थी विकास सूचकांक के उपयोग निरीक्षण, माताउन्मुखीकरण कार्ययोजना,शाला निरीक्षण से सम्बंधित रोल प्ले, मूलभूत साक्षरता एवं गणितीय कौशल विकास, बस्तविहीन शनिवार (government primary and pre-secondary)
read also-CG NEWS: 12 सिंचाई योजनाओं के लिए 36.41 करोड़ रुपये स्वीकृत…
, शाला विकास योजना,शिक्षा में सुधार हेतु संकल्प,बेहतरीन कार्य आदि विषयों पर बहुत विस्तृत एवं सारगर्भित जानकारी प्रशिक्षण के प्रथम दिवस दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रशिक्षण का शुभारंभ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वय ढाल सिंह ध्रुव, डोमार सिंह ध्रुव,श्यामगिरी गोस्वामी,वेदलता गोस्वामी, टिकेश्वर साहू एवं शिक्षा विद ओमप्रकाश साहू के उपस्थिति में प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।
प्राथमिक शाला भेंडरी के प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा प्रशिक्षण के महत्व पर सारगर्भित प्रकाश डाला गया एवं पालक,बालक,शिक्षक,एस एमसी के सहयोग से शासन के मंशा अनुरूप बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके इसके लिए पालको को आहवान किया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने शिक्षक लालजी सिन्हा ,टीकू राम ध्रुव,प्रदीप कुमार साहू का अमूल्य योगदान रहा। (government primary and pre-secondary)
read also-CG NEWS: लेखा एवं पेंशन प्रशिक्षण हेतु 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
आज के प्रशिक्षण में ढाल सिंह ध्रुव,डोमार सिंह धुव, टिकेश्वर साहू,श्यामगिरी गोस्वामी,ओमप्रकाश साहू,भूषनलाल साहू ,रूपेश्वर कुमार साहू,वेदलता गोस्वामी, तारा बाई साहू,लताध्रुव,उर्मिला साहू,चित्ररेखा यादव,लक्ष्मी यादव,दुर्पती साहू,गोदावरी साहू,भगवती साहू,बिसाहिन साहू,तुलसी बाई साहू सहित सदस्य उपस्थित रहे।
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी