जगदलपुर: आज सुबह मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के आगे बने अशोका लीलैंड के सामने एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गई। इस हादसे में ऑटो में सवार 7 मजदूरों में 4 लोग घायल हो गए। उन्हें मेकाज में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह डिमरापाल Dimrapal में रहने वाले शांति, पुष्पलता, सुदरी, सुदनी के अलावा अन्य मजदूरों को लेकर जगदलपुर घर काम में मजदूरी करने के लिए लेकर जा रहा था।
इस दौरान अचानक अशोका लीलैंड के सामने अचानक से ड्राइवर ने ऑटो से अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गई। इस हादसे में 5 ले लगभग लोग घायल हुए, जबकि अन्य को सामान्य तौर पर चोट आई, घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। chhattisgarh