छत्तीसगढ़
34 परिवारों को युवा विकास मंडल द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर में राशन स्पोर्ट किया गया
कालीबाड़ी स्थित जिला अस्पताल परिसर सखी वन स्टॉप सेंटर में आयोजित किया गया कार्यक्रम,
- मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहीं रायपुर की एडीशनल एसपी
रायपुर। नगर के कालीबाड़ी स्थित जिला अस्पताल परिसर सखी वन स्टॉप सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में 34 परिवारों को राशन सपोर्ट किया गया। यह राशन सपोर्ट युवा विकास मंडल ने मैत्री नेटवर्क के सहयोग किया है। यह सहयोग उन परिवारों और लोगों को किया गया जो अतिवंचित, घरेलु हिंसा और यौन हिंसा से पीड़ित हैं। राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रायपुर की एडिशनल एसपी चंचल तिवारी, विशेष अतिथि के रुप में सखी वन स्टाप सेंटर की प्रभारी प्रीति पांडेय और एएसआई पूर्णिमा तिवारी मौजूद थीं।
कालीबाड़ी स्थित जिला अस्पताल परिसर, सखी वन स्टॉप सेंटर में युवा विकास मंडल द्वारा मैत्री नेटवर्क के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर उन 34 लोगों को राशन सपोर्ट किया, जो अतिवंचित हैं या फिर किसी हिंसा से पीड़ित थे। रायपुर मैत्री नेटवर्क की कार्यक्रम समन्वयक एकता भदौरिया ने बताया कि युवा विकास मंडल के निदेशक राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे शुरु हुआ जो शाम चार बजे तक चला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रायपुर की एडीशनल एसपी चंचल तिवारी, विशेष अतिथि के रुप में सखी वन स्टाप सेंटर की प्रभारी प्रीति पांडेय और एएसआई पूर्णिमा तिवारी मौजूद थीं। इनके अलावा काउंसलर डॉ नीति सिंह, एएनएम एस मुखर्जी, केस वर्कर नीतू पांडे, ललिता कोलाहे, लक्ष्मीसिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पूजा सहित सरवायवर मौजूद थे। एकता भदौरिया ने बताया कि राशन किट में दो किलो शक्कर, 20 किलो चावल, दाल दो किलो, तेल दो लीटर, आटा दस किलो, नमक हल्दी, मिर्ची, चायपत्ती, नहाने और कपड़े का साबुन, सैनिटाइजर, मास्क, सेनेटरी पैड आदि सामग्री शामिल थी। इस अवसर पर एडीशन एसपी चंचल तिवारी ने अपने संबोधन मे कहा कि जिले में महिलाओं और बालिकाओं पर हो रही हिंसा की रोकथाम और उन्हें जागरुक करने का कार्य युवा विकास मंडल द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ संस्था अतिवंचित और गरीब लोगों को राशन सपोर्ट भी कर रही है। संस्था द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही उल्लेखनीय है। पुलिस भी अपराधों को रोकने का कार्य करती है। अब पुलिस युवा विकास मंडल के साथ जुड़ कर महिलाओं और बालिकाओं पर हो रही हिंसा को रोकने का कार्य करेगी। मैं संस्था के साथ जुड़ी रहुंगी, जहां भी संस्था को मेरी आवश्कता होगी, मैं वहां पर खड़ी रहुंगी। इस अवसर पर एकता भदौरिया और लक्ष्मी सिंह ने संस्था के बारे बताते हुए कहा कि संस्था जिले में महिलाओं और बालिकाओं पर हो रही हिंसा की रोकथाम, हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मदद करने और उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रही है। संस्था द्वारा ऐसी हिंसा की शिकार महिलाओं को राशन सपोर्ट भी करती है कानून की जानकारी भी देती है। इसके साथ ही संस्था द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की भी जानकारी दी।