
गरियाबंद:- फिगेश्वर पुलिस ने 40 नग देसी मसाला व 12 नग देसी प्लेन के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार
बता दें कि काला रंग के बैग में 40 नग पव्वा देसी मसाला के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद है।
आरोपी जो है मोटरसाइकिल डिस्कवर CG 04/ CS / 0484 से शराब ले जा रहा था ।
अपराध क्रमांक 238 / 23 धारा 34 (2) आबकारी – एक्ट।
जप्त संपत्ति में एक काला रंग के बैग में 40 नग पव्वा देसी मसाला प्रत्येक 180ml भरा हुआ था कूल 7.200 लीटर कुल कीमती 4.800 रुपए है।
आरोपी दीपक मन्नाडे पिता स्व. मनोज मन्नाडे उम्र 24 साल साकिन बासीन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद निवासी है।
तो वहीं दूसरी ओर एक और आरोपी शिवकुमार कोसरे पिता बुधराम कोसरे उम्र 45 साल साकिन जामगांव थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का निवासी है। जिसके पास जप्त से संपत्ति – एक फीका हरा रंग के थैला में 12 नग देसी प्लेन मदिरा प्रत्येक में 180 म. ल. भरा हुआ कुल 2.160 लीटर कूल कीमती ₹960 था।
अपराध क्रमांक-237 /2023 धारा 34 (1) (क) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया।