23 से 26 जनवरी तक इन रास्तों से बचें, दिल्ली पुलिस ने बताए कोरोना काल में गणतंत्र दिवस के क्या इंतजाम

गणतंत्र दिवस नजदीक आ रहा है. तैयारियों में जुटे प्रशासन के सामने इस बार दो-दो चुनौतियां हैं. इसमें पहली कोरोना महामारी है और दूसरी है किसानों का ट्रैक्टर मार्च. फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों से निपटने के लिए पूरी तरह जुटी हुई है. जाइंट सीपी (ट्रैफिक) मनीष अग्रवाल ने 26 जनवरी को लेकर जारी तैयारियों पर बात की. ट्रैक्टर मार्च को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि गणतंत्र दिवस परेड में कोई व्यवधान ना हो.
जाइंट सीपी (ट्रैफिक) मनीष अग्रवाल ने यह भी बताया कि किन सड़कों को तैयारियों की वजह से पहले से (23 जनवरी) बंद कर दिया जाएगा. साथ ही साथ परेड के छोटा होने, कम लोगों की एंट्री की बात भी उन्होंने बताई.
- 23 जनवरी को फूल ड्रेस रिहर्सल होगी, 26 जनवरी को कार्यक्रम होगा
- कोविड 19 के चलते परेड छोटी की गई है
- इस बार परेड नेशनल स्टेडियम पर खत्म होगी, हर बार परेड लाल किले पर खत्म होती थी
- पहले परेड का रास्ता 8 किलोमीटर से ज्यादा होता था, अब 3 किलोमीटर से कम रहेगी
- जिनके पास टिकट और पास होंगे वो ही परेड देख सकेंगे, बाकी लोग घर पर TV पर परेड देखें
- पहले सवा लाख लोग परेड देखते थे, इस बार ये संख्या 25 हजार होगी
- बॉडी टेम्प्रेचर देखा जाएगा, मास्क जरूरी है, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा
23 से 26 जनवरी तक इन रास्तों से बचें, मेट्रो के लिए भी गाइडलाइंस
23 जनवरी परेड रिहर्सल को लेकर भी कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं. कहा गया है कि 22 जनवरी की रात 11 बजे से विजय चौक, रफी मार्ग, मान सिंह रोड पर आम ट्रैफिक नहीं चलेगा. 23 जनवरी को सुबह भी इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि इन रास्तों पर केवल पार्किंग लेवल और परमिशन वाले वाहन ही चल पाएंगे.
ज्वाइंट CP ट्रैफिक ने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि 23 जनवरी की सुबह जब भी घर से निकलें तो ट्रैफिक एडवाइज़री को मद्देनज़र रखें. 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से नेताजी सुभाष मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा. 23 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 तक बोर्डिंग और डिबोर्डिंग के लिए बंद कर दिया जाएगा.