मोबाईल पर अश्लील फिल्म दिखाकर मासूम के साथ की घिनौनी हरकत, आरोपी को 20 साल की कैद

उज्जैन । पेप्सी दिलाने का बहाना बनाकर एक बदमाश ने गली में खेल रही मासूम को अपने घर ले गया। जहां मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकत की थी। बुधवार को कोर्ट ने आरोपित को दोषी करार देकर 20 साल कैद की सजा सुनाई है। उप-संचालक अभियोजन डा. साकेत व्यास ने बताया कि दिनांक 10 मार्च 2021 एक मासूम अपने घर क बाहर खेल रही थी। (20 years imprisonment for indecent act with innocent)
READ MORE: CG NEWS: BSF के विशेष विमान से पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, CRPF जवानों से करेंगे मुलाकात…
उसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला राजेश उर्फ संजय पुत्र बाबूलाल उम्र 39 वर्ष निवासी भैरवगढ़ रोड वहां आया और बालिका को पेप्सी दिलाने का लालच देकर उसे अपने घर ले गया और वहां ले जाकर उसे मोबाइल खेलने के लिए दे दिया और अश्लील हरकत करने लगा।
उसी दौरान बालिका की मां उसे तलाशते हुए मोहल्ले के लोगों के साथ वहां पहुंची तो काफी देर बाद राजेश ने घर का दरवाजा खोला। बालिका पलंग के नीचे बैठी रो रही थी। उसने अपनी मां को पूरा घटनाक्रम बताया। बुधवार को कोर्ट ने राजेश को दोषी करार देकर उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई है। (20 years imprisonment for indecent act with innocent)
READ MORE: CG NEWS: किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार!