क्राइमछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
राजधानी में कार बिक्री का झांसा देकर, पौने तीन लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी…

RAIPUR: राजधानी के एक युवक से इनोवा बिक्री के नाम से पौने तीन लाख की ठगी हो गई। आरोपी ने इनोवा का सौदा किया और एडवांस में पैसे ले लिए, लेकिन गाड़ी नहीं दी। पुलिस ने बताया कि भनपुरी का सूरज प्राइवेट नौकरी करता है।
परिचित के माध्यम से अनिल राय से उसकी मुलाकात हुई। उसने अपनी इनोवा का सौदा किया। सूरज ने एडवांस में पैसे दे दिए, लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं दी और फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।