छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
बेमेतरा जिला की पहली घटना है जहां पर पार्षद के ऊपर एसिड अटैक हुआ है और इसकी खबर थाने तक भी नहीं पहुंच पाई है आखिर वजह क्या है……

रिपोर्टर:- फलेश मधुकर बेमेतरा मुख्यालय में इन दिनों लूटपाट जानलेवा हमला का मामला दिनों दिन बढ़ रहा है ऐसा ही एक मामला बेमेतरा नगर पालिका वार्ड नंबर 18 के भाजपा समर्थित पार्षद घनश्याम ताम्रकार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है ,और गंभीर चोट भी आया है हमला करने वाला अज्ञात व्यक्ति और यह भी जानकारी मिली है कि पीड़ित नाम बताने के लिए डर रहे हैं कहीं ना कहीं अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भी दिया गया होगा कि नाम बताने के लिए पुलिस में ना जाने के लिए जिसके कारण पीड़ित पक्ष के द्वारा अभी तक शिकायत दर्ज नही किया गया है
ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले में इतनी बड़ी और पहली घटना है जहां पर पार्षद के ऊपर एसिड अटैक हुआ