गरियाबंद: नेशनल हाइवे 130 सी पर देवभोग थाना क्षेत्र के झराबहाल पुल के पास आज तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच टक्कर इतनी जोर से थी कि दोनों बाइक के चालक और सवार 20 फीट दूर जा गिरे. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संजीवनी 108 से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के मुताबिक, एक बाइक में गंगराजपुर निवासी महेश 18 वर्ष, किसना 17 वर्ष, धूपकोट निवासी जोहन 24 वर्ष सवार थे. वहीं दूसरी बाइक में देवभोग निवासी 20 वर्षीय विशाल एक युवती के साथ सवार था. हादसे के बाद पांचों को गंभीर हालत में देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीएमओ डॉक्टर प्रकाश साहू ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
एक घायल को बाइक में लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा और दिप्तनाथ प्रधान मौके पर पहुंचे. 108 भी पहुंची हुई थी, पर लोग घायलों को मदद करने के बजाए वीडियो बनाते रहे. पुलिस के दोनों जवान चार घायलों को 108 में सुलाया, एक को अपने बाइक में लेकर अस्पताल पहुंचे. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि घायलों का उपचार जारी है. मामले की जांच की जाएगी.