2 सितंबर से प्रारंभ होगी छत्तीसगढ़ में 6वीं 7वीं 9वीं 11वीं की कक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, इन नियमों का करना होगा पालन, देखिए|

छत्तीसगढ़ के निजी एवं शासकीय विद्यालयों में छठवीं सातवीं नौवीं एवं 11वीं की ऑफलाइन कक्षाएं 2 सितंबर से प्रारंभ करने के लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है बता दे कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी एवं शासकीय विद्यालय में छठवीं सातवीं नौवीं एवं 11वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाए, जारी आदेश में लिखा गया शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त होने पर यहां कक्षाएं 2 सितंबर से प्रारंभ की जाए

आदेश में यह भी लिखा गया है कि कक्षाएं उन जिलों में प्रारंभ की जाए जिनमें कोरोना की पॉजिटिव दर 7 दिनों तक 1% से कम है, विद्याथियों को कक्षाओं में एक दिवसीय अंतर पर बुलाया जाए, मतलब प्रतिदिन केवल आधी संख्या में विद्यार्थी बुलाया जाए, यदि किसी भी विद्यार्थी को यदि खांसी सर्दी बुखार इत्यादि की समस्या है तो कक्षा में नहीं बिठाने का भी निर्देश जारी किया गया है, जो ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही थी वह यथावत संचालित की जाती रहेगी, जिसमें किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थित होना अनिवार्य नहीं होगा, सभी शिक्षण संस्थाओं के कमरों की साफ-सफाई ठीक प्रकार से होनी चाहिए|