श्याम अग्रवाल- अवैध रूप से परिवहन की जा रही खैर प्रजाति की लकड़ी जिससे कत्थे का निर्माण किया जाता है । जिसे सरसींवा से हिमाचल लजे जाया जाना था ।
वही मौके से ट्रेलर वाहन क्रमांक एच आर 39 E 1756
व ड्राइवर कृष्णा सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया गया ।
वन विभाग खरोरा व रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 18 टन कत्थे की लकड़ी जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से भी अधिक होने की पुष्टि वन विभाग द्वारा की गई ।
संयुक्त छापा टीम में डी एफ ओ विश्वेश झा,डिप्टी रेंजर आर के तिवारी मौजद रहे ।