
प्रतापपुर विवादित विवादित वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेमचंद्र मिश्रा का एक और कारनामा सामने आया है हाथी की समस्या जो प्रतापपुर वन परीक्षेत्र में हमेशा से बनी रहती है जिसमें हाथियों द्वारा फसल व मकान नुकसानी का प्रकरण सामने आता है जिससे लोगों को विभाग के तरफ से मुआवजा राशि वितरण किया जाता है जनवरी 2021 से 252 फसलों और मकानों के छाती के प्रकरण को बिना किसी कारण के हटाए गए रेंजर प्रेमचंद्र मिश्रा अपने सरकारी निवास में दबा कर रखे थे इसकी पोल तब खुली जब सूरजपुर के तेजतर्रार नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह हाथी प्रभावित क्षेत्र कनक नगर में चौपाल लगाए थे उसी दौरान ग्रामीणों ने शिकायत किया कि हम लोगों का फसल नुकसानी का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है जबकि हम फार्म वगैरह सब जमा कर चुके हैं तब कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने इसकी जानकारी ली तो पता चला कि विवादित रेंजर प्रेमचंद्र मिश्रा फसल नुकसानी और मकान नुकसानी के 252 प्रकरणों का दस्तावेज अपने सरकारी निवास में छिपा कर रख दिए थे जिसे तत्काल जांच कर नए रेंजर मेवा लाल पटेल ने वन मंडल अधिकारी कार्यालय में जमा कराया और प्रकरण को स्वीकृत कर वन मंडल अधिकारी लगभग 30 से 3500000 लाख रुपए की राशि जारी की है जिससे ग्रामीणों को कुछ लाभ मिल सकेगा