14 वां वित्त के गबन के आरोप में ग्राम पंचायत बरौधी भैयाथान के सचिव रामकुमार राजवाड़े निलंबित तो प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोगा सरपंच सचिव पर कौन मेहरबान जांच मे भष्ट्राचार प्रमाणित फिर भी कार्यवाही कयो नही ???

प्रतापपुर / पंचायत संसाधन केन्द्र सूरजपुर में विकासखण्ड भैयाथान एवं ओड़गी के सरपंच एवं सचिवों का प्रशिक्षण सह बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सह बैठक के दौरान जिला सीईओ द्वारा भैयाथान के ग्राम बरौधी सचिव रामकुमार को मूलभूत एवं 14 वां वित्त का राशि गबन करने कारण निलंबित किया गया है वहीं सचिव विजय शिवप्रसादनगर, सचिव अनिल कपसरा को मनरेगा कार्यों में संतोषजनक प्रगति होने से कारण बताओ नोटिश जारी किया गया, वहीं धरमपुर सचिव कवल साय को प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण सह बैठक कक्ष पान गुटखा खा उच्च अधिकारियों समक्ष आने पर कारण बताओ नोटिश जारी किया गया।
प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोगा के सरपंच सचिव के ऊपर मनरेगा के कुप निर्माण मे भष्ट्राचार कर विधवा महीला का पैसा गबन किया गया है जो जांच मे प्रमाणित भी हो गया जनपद पंचायत के सीईओ निजामुद्दीन द्वारा बताया गया की हमने जांच कर फाईल जिला पंचायत भेज दिया है जिला पंचायत सीईओ कार्यवाही नही कर रहे है तो हम कया करे इधर इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत बोगा के ग्रामीण काफी आक्रोशित है और शुरू घ्र ही जनपद पंचायत प्रतापपुर के कार्यालय का घेराव कर सकते है