रायपुर: राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने 14 अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की है। ये संबंधित जिलों के नगर निगम कमिश्नर है। साथ ही तहसीलदार व नायब तहसीलदार स्तर के 103 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।
राज्य में एसआईआर प्रक्रिया का कार्य जोरों पर है। विगत चार नवंबर से इसकी शुरूआत के बाद से सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ सक्रियता से मतदाताओं तक गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र पहुंचा रहे हैं। आठ दिनों में ही राज्य के आधे से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। अब तक प्रदेश के एक करोड़ 13 लाख 8 हजार 440 मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे जा चुके हैं, जो करीब 54 प्रतिशत है। राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने मतदाताओं से अपील किया है कि मतदाता सूचियां के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में सहयोग दें। गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फार्म) भरने में सहायता के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर जिला प्रशासन की ओर से वालिंटियरों की नियुक्ति की गई है। साथ ही सभी राजनीतिक दलों की ओर से बूथ लेवल एजेंट की भी नियुक्ति की गई है, जो मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में मदद कर रहे हैं।






