
राजनांदगाव: रविवार को फरहद चौंक में यातायात और थाना लालबाग पुलिस नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान तेलंगाना स्टेट पासिंग वाहन कमांक टीएस 03 यूसी 5330 में की चेकिंग में 11 लाख 80 हजार रूपये नगद मिला।
इसके संबंध में वैध दस्तावेज नही थे। इस पर कैश की जप्ति कर इसकी सूचना आयकर विभाग राजनांदगांव को दी गई। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।