
रायपुर. छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. जिसकी परीक्षा मार्च से अप्रैल तक ली गई थी. छात्र www.sos.cg.nic.in वेबसाइट पर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा www.result.cg.nic.in पर भी परीक्षा परिणाम अपलोड होगा. नीचे इमेज पर क्लिक कर देखें परिणाम (10th-12th results)