रायपुर: गरियाबंद में 10 नक्सली ढेर किए गए है, जानकारी के मुताबिक गरियाबंद DRG, उड़ीसा की SOG, कोबरा की 207 बटालियन और CRPF के जवानों को सफलता मिली है। गरियाबंद SP निखिल राखेचा, ओडिशा नुआपाड़ा SP राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा DIG नक्सल ऑप्श अखिलेश्वर सिंह, कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत मॉनिटरिंग कर रहे है। बता दें कि कल भी 2 नक्सली मारे गए थे।
पुलिस ने कल जानकारी दी थी कि 20 जनवरी की सुबह 8:30 बजे से सुरक्षा बलों ने कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में माओवादियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस की 10 टीमें शामिल हैं। जिनमें 3 एसओजी, 2 छत्तीसगढ़ पुलिस (E-30), और 5 सीआरपीएफ की टीमें शामिल थीं. ऑपरेशन की शुरुआत के कुछ ही समय बाद माओवादियों से गोलीबारी शुरू हो गई, जिससे सुरक्षा बलों ने इलाके में तेजी से घेराबंदी की।