क्राइमछत्तीसगढ़

थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत शासकीय संप्रेक्षण गृह से फरार 07 आरोपी गिरफ्तार

विवरण – शासकीय संप्रेक्षण गृह माना कैम्प में पदस्थ शासकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी प्रभारी अधीक्षक ने थाना माना कैम्प में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.12.23 को बाल संप्रेक्षण गृह एवं प्लेस ऑफ सेफ्टी माना कैम्प में निरूद्ध बालकों का आपस में लड़ाई झगड़ा की विडियो वायरल होने संबंधी जानकारी मिलने पर विडियो का अवलोकन करने पर पाया गया कि दिनांक 05.12.23 को सायं करीबन 05ः00 बजे थाना कबीर नगर रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 222/23 धारा 294, 324, 506, 302, 34 भादवि. के प्रकरण में शासकीय संप्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध विधि के साथ संघर्षरत एक बालक के साथ शासकीय संप्रेक्षण गृह माना के कक्ष क्रमांक 04 में आरोपी जावेद अली, मोह. महफूज, अजय साहू, शुभम साहू, सोनू यादव एवं रोहन विश्वकर्मा जो थाना गंज के अपराध क्रमांक 145/21 धारा 294, 506, 307, 302, 34 भादवि., थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 498/21 धारा 302, 323, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 41/22 धारा 302, 34 भादवि. तथा अपराध क्रमांक 297/19 धारा 307 भादवि. के प्रकरणों में निरूद्ध है, ने मिलकर एक राय होकर विधि के साथ संघर्षरत बालक को जान से मारने की धमकी देते हुए घेराबंदी कर हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किया तथा अपने पास रखें मोबाईल फोन से विडियो बनाकर विडियो को वायरल कर दिया। कक्ष क्रमांक 04 की तलाशी के दौरान नशे की सामग्री तम्बाकू, बीड़ी पैकेट, 02 नग मोबाईल फोन एवं मोबाईल फोन चार्जर जप्त किया गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 363/23 धारा 147, 323, 506 भादवि. किशोर न्यायालय अधि. 2015 की धारा 77 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

विवरण – शासकीय संप्रेक्षण गृह माना कैम्प में पदस्थ शासकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी प्रभारी अधीक्षक ने थाना माना कैम्प में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.12.23 की रात्रि लगभग 02ः00 बजे शासकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी के कक्ष क्रमांक 04 में निरूद्ध आरोपी जावेद अली, मोह. महफूज, अजय साहू, शुभम साहू, सोनू यादव एवं रोहन विश्वकर्मा ने मिलकर ड्यूटी में उपस्थित शासकीय सेवक हाउस फादर मोहन कुमार साहू को जान से मारने की नियत से उसके गले में गमछा डालकर कसने लगे तथा हाथ मुक्का से मारपीट किये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर निरूद्ध आरोपियों के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 364/23 धारा 147, 186, 307, 323, 332, 353, 506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

विवरण – शासकीय संप्रेक्षण गृह माना कैम्प में पदस्थ शासकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी हाउस फादर ने थाना माना कैम्प में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.12.23 के प्रातः लगभग 04.05 बजे शासकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी के कक्ष क्रमांक 04 में आरोपी जावेद अली, मोह. महफूज, अजय साहू, शुभम साहू, सोनू यादव, रोहन विश्वकर्मा एवं रूपेश दीप उर्फ मच्छर जो थाना गंज के अपराध क्रमांक 145/21 धारा 294, 506, 307, 302, 34 भादवि., थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 498/21 धारा 302, 323, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 41/22 धारा 302, 34 भादवि., अपराध क्रमांक 297/19 धारा 307 भादवि. तथा थाना देवेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 69/22 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी भादवि. के प्रकरणों में निरूद्ध थे, सभी कक्ष में लगे खिड़की के लोहे की रॉड को तोड़कर मोड़कर कहीं अन्य फरार हो गये। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 366/23 धारा 224 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये फरार आरोपियों की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में शासकीय संप्रेक्षण गृह माना कैम्प में पदस्थ अधि./कर्म. से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल सहित आसपास के मार्गो में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को फरार आरोपियों की उपस्थिति गोबरानवापारा क्षेत्र में होने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस …

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button